डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
विवेकानंद के कृतित्व को आत्मसाल करने का लिया संकल्प
मोलकिया (अजमेर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोलकिया के तत्वाधान में कालजयी युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द की जयंती का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें पुष्पांजलि दी गई व उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को आत्मसात करने हेतु संकल्प लिया गया।
इसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस श्रृंखला में कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं में मौखिक प्रश्नोत्तरी (वर्चुअल) का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम कुमारी मैना नामा व द्वितीय स्थान घीसालाल जाट ने प्राप्त किया।
इसी श्रृंखला में ‘वर्तमान परिपेक्ष्य में स्वामी विवेकानद की शिक्षाओं की विद्यार्थी जीवन में प्रासंगिकताÓ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रह्लाद जाट, शंकर सिंह तथा श्रीमती इंदिरा जैन ने स्वामी विवेकानंद के सार्वभौम व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के कैरियर प्रभारी व्याख्याता अमित मेड़तवाल ने छात्रों को कक्षा 12 के बाद के पश्चात कॅरियर के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। विजेता छात्र छात्राओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।