डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
जन्मदिन अनूठे ढंग से मनाने का लिया संकल्प
सेमारी, हीरालाल।
जोहार बिरसा राजस्थान (छ्वक्चक्र) संगठन के कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि, मां बाप और परिवार के मेहनत के पैसे जन्मदिवस के नाम पर केक दारू पार्टी जैसे फिजूलखर्ची ना करेंगे बल्कि उसकी जगह पर पौधारोपण करेंगे।
यह संगठन 3 साल से लगातार जरूरतमंद लोगों का मददगार रहा है और खास करके शिक्षा स्वास्थ्य पर इस संगठन के लोगों ने अधिक जागरूकता का काम किया है और आगे भी जरूरतमंद लोगों के लिए हर पल सेवा में हाजिर रहने का संकल्प लिया है तथा यह संकल्प भी लिया गया कि, आदिवासी समाज कल्याण तथा गांवों में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।