डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
शुक्रवार की शाम को हुई बरसात से गर्मी से मिली राहत
जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।
शुक्रवार की शाम को कस्बा सहित ग्रामीण अंचल में हुई झमाझम बरसात से जहां कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन को राहत मिली है वहीं खरीफ की फसल को भी फायदा मिलने की उम्मीद बताई गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को कस्बा सहित ग्रामीणांचल में हुई बरसात से भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं किसानों द्वारा हाल ही में बुवाई की गई खरीफ की फसल को भी फायदा मिलने की उम्मीद जताई गई है। किसानों ने बताया कि इन दिनों में होने वाली बरसात से ज्वार, बाजरे सहित अन्य खरीफ की फसलों को काफी फायदा होता है जिससे डीजल व समय की काफी बचत हो जाती है।