बडग़ा में 29 परिवारों को दिए राशन किट

 बडग़ा में 29 परिवारों को दिए राशन किट

नि:शुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण पुन: प्रारंभ

उदयपुर। अनलॉक-1 के शुरू होने के बावजूद कई गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के परिवार अभी रोजगार से जुड़ नहीं पाए हैं, ऐसे परिवारों को नारायण सेवा संस्थान की नियमित रूप से भोजन और राशन पहुंचाने की सेवा की जा रही है।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान निदेशक वंदना अग्रवाल के नेतृत्व में गठित भोजन-राशन राहत टीम ने बुधवार को बडग़ांव पंचायत समिति की धार ग्राम पंचायत के बडंगा गांव में 29 जरूरतमन्द परिवारों को राशन किट प्रदान किए। इस मौके पर पलक अग्रवाल, जया भल्ला, वर्षा जैन और दिलीप सिंह ने कोरोना से बचाव के उपायों से ग्रामवासियों को जागरूक किया।
स्वरोजगार प्रशिक्षण
लोकडाउन हटने के साथ ही नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांग एवं निर्धन युवक-युवतियों के लिये नि:शुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है। शंकर डांगी के अनुसार सिलाई, मोबाइल फोन सुधार व कंप्यूटर ट्रेनिंग की ऑनलाइन कक्षाएं कोरोना गाइडलाइन के साथ लियो का गुड़ा स्थित परिसर में आरंभ की गई है। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक संस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post