डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
अवैध रूप से घरेलू गैस टंकियों के भंडारण पर कार्यवाही
डूंगरपुर, लालशंकर रोत। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम ने 13 जून को पुलिस थाना धम्बोला सर्कल के पीठ गांव में अवैध रूप से घरेलू गैस टंकियों का भंडारण होने की मुखबिर सूचना पर डीएसटी दल द्वारा कस्बा पीठ में अनिल कुमार जैन व श्रीकांत जैन के रिहायशी मकान में दबिश दी।
दबिश में वहां अलग अलग ब्रांड की विभिन्न गैस के कुल 87 सिलेंडर पाए गए जिसमें से 2 भरे हुए थे। इसी तरह कस्बे मे श्री कांत जैन पिता बादामी लाल निवासी पीठ के रिहायशी मकान से कुल 106 गैस सिलेंडर जिसमें कुल 21 भरे हुए पाए गए। उक्त दोनों जगह आबादी के मध्य होने से आम जीवन को गंभीर खतरा होने की पूर्ण संभावना है।
रसद विभाग को सूचित किया अब अग्रिम कार्यवाही रसद विभाग द्वारा की जायेगी। जिला विशेष टीम की उक्त कार्यवाही से अवैध गैस सिलेंडर करने वाले लोगों में खलबली मच गई है। कार्रवाई के दौरान टीम सदस्य,धर्मवीर सिंह, नवीन, महावीर, यशपाल तथा मान शंकर मौजूद रहे।