गरीब आदिवासी प्रसूताओं से सरकारी अस्पताल में हजारों रूपयों की वसूली का आरोप

 गरीब आदिवासी प्रसूताओं से सरकारी अस्पताल में हजारों रूपयों की वसूली का आरोप

सेमारी (उदयपुर), हीरालाल।
पीएचसी टोकर में कार्यरत चिकित्सक व चिकित्सा स्टाफ यहां डिलीवरी कराने आने वाली गरीब आदिवासी प्रसूताओं के परिजनों से अवैध रूप से पैसे लेते हैं। इस बात का आरोप लगाते हुए चिकित्सक व चिकित्सा स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने वालों ने पीडि़त परिजनों से बातचीत के वीडियो भी जारी किए हैं जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया है कि, डिलीवरी के नाम पर उनसे तीन हजार से चार हजार रू. तक वसूले गए हैं। बताया गया है कि पिछले कई माह से चिकित्सक व उनके स्टॉफ द्वारा इस प्रकार की वसूली की जा रही है। गरीब आदिवासी परिवार अपने पशु और गहने गिरवी रखकर डॉ और उनके स्टाफ को पैसे देने को मजबूर हो रहे हैं। इस बात को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी सराडा द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है तथा पीएचसी टोकर के चिकित्सक व चिकित्सा कार्मिकों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर गरीब आदिवासियों को राहत पहुंचाने की मांग की है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post