प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया

 प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया

सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति किया जागरूक
जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल जुरहरा के कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष गजराज आर्य के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया साथ ही मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया तथा आमजन से कपड़े से बने थैलों का उपयोग करने का आह्वान किया गया।
कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी से शुरू किए गए जागरूकता अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दुकान-दुकान पर जाकर दुकानदारों व ग्राहकों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न कर कपड़े के थैलों का प्रयोग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक जुम्मे खान, मण्डल अध्यक्ष गजराज आर्य, महामंत्री रामपाल गूजर, मंत्री आसू खान, युवा मोर्चा संयोजक कंचन जायसवाल, बलदेव सिंह, साधु सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post