पेड़ लगाना हर धर्म मजहब में सबाब और पुण्य का काम

 पेड़ लगाना हर धर्म मजहब में सबाब और पुण्य का काम

ब्यावर (अजमेर), मो. अहमद।
पेड़ लगाना हर धर्म मजहब में सबाब और पुण्य का काम है, ढ्ढ्रस् अधिकारी रामप्रकाश (स्स्रद्व क्चद्गड्ड2ड्डह्म्) के मुख्य आथित्य में ग्राम पंचायत ठीकराना महेन्द्रातान परिसर में सघन लगभग 200 फलदार और छायादार पेड़ लगाये गए।
इस मौके पर उपसरपंच महेंद्र, वार्ड मेंबर सुगना, साबुदीन, ओम, पूरी, लिपिक प्रवीण, सहायक विक्रम, गिरदावर प्रभुसिंह, पटवारी सुरेश, स्थानीय भामाशाह किशोर कच्छावा, राजू भाई एवं अन्य निवासी उपस्थित थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post