93 स्थापना दिवस पर फलदार पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम

 93 स्थापना दिवस पर फलदार पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम

साबला (उदयपुर), मुरली कटारा।
साबला के गांव धानी कटारा में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशालय की समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना के तत्वावधान में भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली का 93 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में परियोजना के प्रभारी डॉक्टर हरीसिंह ने किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के बारे में जानकारी देते हुए फलदार वृक्षों का महत्व बताया। परियोजना के रामजी लाल बड़सरा ने किसानों को फलों का महत्व बताते हुए किसानों से कहा कि, अपने घर के पास एवं खेतों की मेड़ के पास उचित जगह पर हर किसान को फलदार पौधे लगाने चाहिए जिससे किसानों के परिवार को अपने घर पर ही ताजा फल प्राप्त हो सकते हैं जिससे किसानों को बाजार से फल न खरीदने पड़ें।
इस अवसर पर गांव में आम के फलदार पौधों का रोपण किया गया और डूंगरपुर जिले के आसपुर व साबला के 6 गांव, धाणी कटारा, धोलीरेड, धाणी वगलाई, रामाधाणी, सवेला व मोदपुर में 280 आम के फलदार पौधों का किसानों को वितरण किया गया। स्थानीय किसान मुरलीधर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में परियोजना के एकलिंग सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post