निर्धन व असहाय लोगों का पेट भर रही जनता रसोई

 निर्धन व असहाय लोगों का पेट भर रही जनता रसोई

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।

जब से लॉक डाउन लागू हुआ है तब से लेकर अब तक निर्धन, असहाय व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किट व तैयार भोजन घर-घर पहुंचाने का काम आज भी जारी है। जनता रसोई के संचालक ओम प्रकाश सैनी (निवास बैटरी) व मनीष तंवर (तंवर जूस सेंटर) ने बताया कि जनता रसोई में पहले तो निर्धन असहाय व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए, अब भोजन तैयार कर घर-घर पहुंचाया जा रहा है। जिसमें 300 पैकेट भोजन के सुबह व 300 पैकेट शाम को वितरित करवाए जा रहे हैं।
जनता रसोई में भामाशाह के सहयोग की भी अहम भूमिका है, भामाशाह के सहयोग से ही जनता रसोई का संचालन हो रहा है। वहीं सप्ताह में दो बार आयुष चिकित्सक डॉ. विमल कुमार शर्मा व उनकी टीम सत्यनारायण सैनी मेल नर्स प्रथम, झाबर मल सैनी आदि के द्वारा इसोई में काम करने वाले लोगों तथा पुलिसकर्मियों, मेडिकल कर्मचारियों, पुलिस नाके पर काम कर रहे पुलिस मित्र, स्काउटस, एनसीसी कैडेट्स आदि को आर्युवेदिक काढ़ा बनाकर पिलाया जाता है। डॉ. शर्मा का कहना है कि इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस दौरान शैतान तसीड़, गोकुल चंद सैनी, नितेश खैराड़ी, भोल शाह, गुलझारी लाल, सुभाष तंवर, कैलाश डंडीदार, नेतराम राठी, नारु राम सैनी, श्याम छिंपा, रोहिताश्व सैनी, फुलचंद सैनी सहित समाज सेवी अपनी सेवाएं दिन-रात नि:शुल्क दे रहे हैं।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post