पौधे लगाने की मुहिम में लोग ले रहे बढ़-चढ़कर भाग

 पौधे लगाने की मुहिम में लोग ले रहे बढ़-चढ़कर भाग

बुधवार को एमडीएस स्कूल में किया गया पौधारोपण

जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।
पर्यावरण दिवस के दिन जुरहरा कस्बे में शुरू हुई पौधे लगाने की मुहिम के तहत बुधवार को कस्बे के एमडीएस स्कूल में विद्यालय के व्यवस्थापक गजराज आर्य के द्वारा पौधा रोपण करते हुए लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण साफ – स्वच्छ बनाने का आह्वान किया गया।
गजराज आर्य ने बताया कि पिपलांत्री गांव के मॉडल को ध्यान में रखते हुए फादर ऑफ ईको फेमिनिज्म श्याम सुंदर पालीवाल से प्रेरित होकर पेड़ लगाने की पहल शुरू की गई है। इसी संदर्भ में बुधवार को विद्यालय के ग्राउंड में पौधे लगाकर इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण कर एक पहल की गई।
उन्होंने बताया कि कस्बा निवासी स्वाति जैन हाल निवासी हैदराबाद के दिशा-निर्देश के अनुसार कस्बे में एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई इसी अभियान के तहत आगे भी कस्बे में श्मशान भूमि, बगीची, मंदिर और सामाजिक स्तर पर पौधे लगाकर इस कार्य को गति दी जाएगी तथा वर्षा ऋतु से पहले इस अभियान के तहत कस्बे में जगह-जगह पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का लक्ष्य रखा गया है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post