डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस जवानों को पुष्पांजलि अर्पित
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
26 नवम्बर 2020 को मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस जवानों की शहादत दिवस पर श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के नेतृत्व में युवाओं ने शहीद स्मारक पार्क डूंगरपुर में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि मुम्बई 26/11 आतंकी हमले ने देश को भय एवं दहशत की आंधी में झोंक दिया था लेकिन हमारे देश के शूरवीर जवानों के जज्बे को सलाम है जिन्होंने मुह तोड़ जवाब दिया जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर लोगों की जान बचाई थी। हम ऐसे वीर सपूतों को शत शत नमन करते है एवं उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस मौके पर श्री कृष्णा कल्याण सेना के जनक कंसारा, ईशान वैष्णव, रोनक टेलर, प्रवेश कलाल, मयूरराज सिंह, ऋषि कलाल, कुणाल कलाल, नरेश बांसड, लक्ष्यराज सिंह झाला, संजय यादव, ऋतिक बांसड आदि कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।