डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार जिला स्पेशल टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है फिर भी शराब तस्करों द्वारा नई नई तकनीकी अपनाकर अवैध रूप से शराब तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस भी ‘तू डाल डाल तो मैं पात पातÓ वाली स्थिति में सजग रहते हुए इन तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
ऐसा ही मामला शनिवार को रामसागड़ा थाना क्षेत्र से शराब तस्कर मौजों में शराब की बोतलें सेट कर परिवहन कर गुजरात ले जा रहे थे लेकिन पुलिस की सजगता से इस कार को जब्त कर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
रामसागड़ा थाना अधिकारी अरुण खाट ने बताया कि शनिवार को वैजा चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह मय जाब्ता नाकाबंदी आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान डूंगरपुर तरफ से तेज गति से आ रही एक कार को पुलिस दल ने हाथ का इशारा देकर रुकवाया तो कार चालक पुलिस दल को देखकर अपनी कार को फिल्मी स्टाइल में तेज गति से भगा कर सीमलवाड़ा की तरफ ले जाने लगा।
इस पर हेड कांस्टेबल तथा पुलिस दल ने निजी मोटरसाइकिलों से कार का पीछा कर करीब 5 किलोमीटर दूर गोरादा घाटी के पास कार के आगे मोटरसाइकिल लगाकर कार को रुकवाया तथा कार चालक को भागने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस दल कार को लेकर पुलिस चौकी पहुंचा जहां पुलिस दल ने कार को चेक किया तो कार के बोनट के अंदर हेड लाइट की अंदरूनी जगह एवं पीछे बने प्लास्टिक के बंपर में अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी होना पाई गई। अंग्रेजी शराब की प्रत्येक बोतल मौजे के अंदर बोतल के फूटने की आशंका से पैकिंग कर रखी थी। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड की 60 बोतलें तथा 21 पव्वे फोर सेल इन राजस्थान की जप्त की।
जप्त शराब की लागत रू. 80000 आंकी गई है। पुलिस ने चालक व उसके साथी से उक्त शराब के परिवहन से संबंधित कागजात के बारे में पूछताछ की तो उनके पास कोई वैध कागजात व परमिट नहीं होना पाया गया। इस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर शराब व कार को जप्त किया। वहीं पुलिस थाना जलारा जिला उदयपुर निवासी चालक पूजा पुत्र वेलजी पटेल तथा उसके साथी प्रकाश पुत्र भंवर खराड़ी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है दोनों आरोपी डगार निवासी हैं।