मानवता की सेवार्थ समता युवा संघ उपलब्ध कराएगा ऑक्सीजन सिलेण्डर

 मानवता की सेवार्थ समता युवा संघ उपलब्ध कराएगा ऑक्सीजन सिलेण्डर

भावनगर गुजरात से तीस आक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचा विशेष वाहन
ब्यावर (अजमेर), मो. अहमद।
शहर में तेजी से पांव पसार रही कोराना महामारी के बीच समता युवा संघ ब्यावर मानवता की सेवार्थ आगे आया है। संस्था तीस आक्सीजन सिलेंडर शहर में रोगियों की सेवार्थ उपलब्ध कराएगी।
30 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचा ब्यावर एक विशेष वाहन
संस्था के तत्वाधान में मानव सेवा उद्देश्य से 30 खाली सिलेंडर लेकर एक गाड़ी सोमवार को ब्यावर से भावनगर (गुजरात) गई तथा वहां से सिलेण्डर भरवाकर लाई।
जिन रोगियों का आक्सीजन लेवल 80परसेंट से कम उन्हें प्राथमिकता से उपलब्ध होगा
संघ के अध्यक्ष प्रवीण बड़ोला व महामंत्री अंकुश बड़ोला ने बताया कि इन ऑक्सीजन सिलेंडर को उपखंड प्रशासन के निर्देशानुसार समता युवा संघ ब्यावर के सहयोग से शहर के जरूरतमंद रोगियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। बड़ोला ने बताया कि, आक्सीजन सिलेंडर जिन रोगियों की ऑक्सीजन लेवल 80 परसेंट से कम होगी उन्हें प्राथमिकता से उपलब्ध कराए जाएंगे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post