स्वतन्त्रता सेनानी गुरुदयाल प्रसाद गुप्ता रा. बा. सी. वि. का वार्षिकोत्सव आयोजित

 स्वतन्त्रता सेनानी गुरुदयाल प्रसाद गुप्ता रा. बा. सी. वि. का वार्षिकोत्सव आयोजित
जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज। कस्बे के श्री गुरुदयाल प्रसाद राजकीय बालिका सीनियर विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल की अध्यक्षता, स्वतंत्रता सेनानी गुरुदयाल प्रसाद खंडेलवाल के पुत्र कृष्णमोहन खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीचंद्र गौड़, पूर्व प्रधान रविंद्र जैन, ग्राम पंचायत जुरहरा के सरपंच लक्ष्मण साहू, विनोद मानवी, विद्यासागर साहू, ओमप्रकाश अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी गुरुदयाल प्रसाद गुप्ता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया। वहीं अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानी के जीवन चरित्र पर भी अपने-अपने शब्दों में प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए साथ ही बोर्ड की कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक हेमन्त अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्याख्याता विकास पारीक, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता रूपसिंह, शारीरिक शिक्षक प्रवीण कुमार, अध्यापक रोशन लाल, अध्यापिका मधुबाला शर्मा, अध्यापिका माया देवी, निजी अध्यापक संदीप सैन सहित स्टाफ के अन्य सदस्य व कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि, कस्बा निवासी स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय गुरुदयाल प्रसाद गुप्ता के पुत्र हाल जयपुर निवासी कृष्ण मोहन खंडेलवाल द्वारा उक्त विद्यालय के लिए समय-समय पर आर्थिक सहायता सहित अन्य प्रकार से सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post