डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
प्यासे लोगों ने दी पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
खोरी व नाथावाला दोनों ग्राम पंचायतों के अधीन आने वाली ढाणी जीनाका वाली में एक साल पहले प्रधान कोटे से सिंगल फैज बोरिंग हुआ था लेकिन आज तक किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा बिजली कनेक्शन नहीं हुआ जिससे लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।
प्यासे लोगों ने अब पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंहगे दामों में टैंकर मंगवाकर लोग प्यास बुझाने के लिए मजबूर है। ग्रामीण छीतरमल कीला, बिहारीलाल यादव ने बताया कि पिछली साल अक्टूबर 2019 में ढाणी के आबादी के बीच में शिव मंदिर के पास शाहपुरा पंचायत समिती द्वारा लोगों को प्यास बुझाने के लिए सिंगल फेज बोरिंग कराया था लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक बिजली कनेक्शन कराना पंचायत समिती भूल ही गई।
ग्रामीण हेमाराम यादव, बलराम यादव के अनुसार जीनाकावाली ढाणी में पिछले 5 सालों से पानी की घोर विकट समस्या है जिसके लिए शाहपुरा निवर्तमान प्रधान नंदलाल गोठवाल ने ढाणी वासियों की मांग पर बोरिंग कराया था जिसके कनेक्शन की राशी भी बोरिंग के साथ स्वीकृत की थी लेकिन वह राशि आज तक उक्त राशि ग्राम पंचायत को नहीं भेजी गई। जिससे इस बिजली कनेक्शन का बजट पंचायत समिती विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को नहीं भेजने से पिछले एक साल से बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है।
एक ही ढाणी मे दो ग्राम पंचायतों का क्षैत्र, दर्जनों बार अवगत के बाद भी कनेक्शन नहीं
ढाणीवासी कानाराम यादव, कृष्ण यादव, सीताराम यादव ने बताया कि पिछले एक साल में दर्जनों बार शाहपुरा पंचायत समिती विकास अधिकारी व खोरी व नाथावाला ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को कनेक्शन के लिए अवगत कराया लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। ढाणी वासियों द्वारा मंहगे दामों में टैंकर मंगा स्वयं तथा मवेशियों को पानी पिलाकर प्यास बुझाई जा रही है।
जीनाकावाली ढाणी शाहपुरा व विराटनगर विधानसभा की सीमा पर है आधी आबादी शाहपुरा विधानसभा में खोरी ग्राम पंचायत तथा आधी विराटनगर विधानसभा के नाथावाला ग्राम पंचायत की सीमा में आती है।
ढाणी में 300 लोग निवासी, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
खोरी ग्राम पंचायत के जीनाकावाली ढाणी में लगभग 300 लोग निवास करते हैं अत: रोज 350 रूपये का टैंकर मंगा प्यास बुझाने में लोग असमर्थ नजर आ रहे हैं। ढाणीवासियों ने दोनों ग्राम पंचायत प्रशासनों को चेतावनी दी है कि यदि पंचायत चुनाव पहले बिजली कनेक्शन नहीं किया जाता है तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा तथा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।