डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
एक हजार मास्क एवं 251 भोजन पैकेट वितरित
उदयपुर। ‘कोरोना में सतर्कता जरूरीÓ अभियान के तहत उपकार संस्थान ट्रस्ट ने स्व. विश्वमोहिनी शर्मा की जन्म स्मृति पर कुलक्षेत्र शर्मा के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरोहितों की मादड़ी में 1000 मास्क बांटे। गौरव शर्मा ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कसनियावड में 251 भोजन पैकेट निर्धन छात्र छात्राओं में वितरित किए गए। इस दौरान स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।