एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

 एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

उदयपुर, नारायणलाल मीणा।
आनंद नवयुवक मंडल परोड़ा के तत्वाधान में एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया जिसमें सलूंबर, सराडा, उदयपुर, केसरिया जी, धरियावद, लसाडिया तथा डूंगरपुर क्षेत्र की 45 टीमों ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उप प्रधान लालसिंह मीणा विशिष्ट अतिथि व संरक्षक दौलत सिंह कलासुआ जिला परिषद सदस्य, कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक मीणा, नारायण साकर रावत, प्रकाश फौजी, लक्ष्मण मीणा, कमला शंकर मीणा, रामपुरी बावसी, लाल जी बावसी, नरेश मीणा, प्रेमशंकर पटेल सोमी देवी वार्ड पंच लीला चंद जैन कचरू भाई मीणा मावजीभाई पप्पू वार्ड पंच नारू बावसी मंगल सिंह मीणा मोहन लाल मीणा कपिल त्रिवेदी भरत चौबीसा दिनेश मीणा देवीलाल धनराज दशरथ शंकर योगेश भाविक रमेश प्रकाश वीरेंद्र गोविंद हेमंत व जयंतीभाई व अरविंद कलासुआ आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका संचालन हरीश कुमार कलासुआ ने किया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post