ए आई पर ऑन लाइन प्रशिक्षण संपन्न

 ए आई पर ऑन लाइन प्रशिक्षण संपन्न

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक कॉलेज सीटी ए ई में ए आई सी टी ए ई द्वारा प्रायोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर ऑनलाइन अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा की गई। उन्होंने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद वे उम्मीद करते हैं कि प्रतिभागी यदि एआई आधारित डिवाइस या मशीन का निर्माण कर कोरोना वॉरियर्स की मदद कर सकते हैं तो हम इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल मान सकते हैं।
उन्होंने प्रतिभागियों को एआई एवं डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कृषि में नवाचार करने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय भविष्य में साइबर सिक्योरिटी ब्लॉकचेन वर्चुअल रेल्टी आदि विषयों पर भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाएगा।
कुलपति राठौड़ ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए अधिष्ठाता प्रो. अजय कुमार शर्मा एवं अटल कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमादित्य दवे को बधाई दी। अधिष्ठाता डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया कि, आने वाले समय में डाटा साइंस व रोबोटिक्स पर भी इसी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज करने जा रहा है।
कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमादित्य दवे ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारतवर्ष से 20 राज्यों के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक सभी कार्य यथा रजिस्ट्रेशन लेक्चर डिलीवरी सर्टिफिकेट आदि ऑनलाइन व्यवस्था से हुए।
डॉक्टर दवे ने बताया कि, इस प्रशिक्षण कार्य में करीब 14 सेशन का आयोजन किया गया जिसमें 13 तकनीकी एवं एक सेशन स्ट्रेस मैनेजमेंट पर रखा गया। दवे ने कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की तरफ से एवं प्रतिभाओं की तरफ से कोरोना वॉरियर्स को ऑनलाइन सलामी भी दी। अंत में डॉक्टर दवे ने एआईसीटी चेयरमैन प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे, वाइस चेयरमैन प्रो एम. पी. पूनिया, डायरेक्टर आर. के. सोनी एवं असिस्टेंट डायरेक्टर गिरधारी लाल गर्ग का धन्यवाद प्रेषित किया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post