न सुरक्षा उपकरणों का उपयोग और न बेहोशी का इंजेक्शन ….

 न सुरक्षा उपकरणों का उपयोग और न बेहोशी का इंजेक्शन ….

कंपाउण्डर ने कर डाला मरीज का ऑपरेशन


शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
आए दिन इलाज के दौरान लापरवाही से मरीजों की जान सांसत में आने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर जिले की विराटनगर विधानसभा के निकट आंतेला ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला है, जहां कार्यरत कम्पाउंडर ने बिना डॉक्टर के एक मरीज का ऑपरेशन कर दिया।
इस दौरान कम्पाउंडर ने न तो सुरक्षा के उपकरणों का उपयोग किया और न ही मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। इतना ही नहीं, खुद को डॉक्टर समझने वाले इस कम्पाउंडर ने ऑपरेशन के वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार आंतेला स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर आशीष पन्नू व अन्य डॉक्टर्स को करीब दो माह से कोरोना ड्यूटी में जयपुर डेपुटेशन पर लगा रखा है। ऐसे में यहां की चिकित्सीय व्यवस्था के लिए मेल नर्स राकेश कुमार मीणा व अन्य चिकित्साकर्मी संभाल रहे हंै। यहां उपचार के लिए आए मरीज का मेल नर्स ने बिना डॉक्टर के उसका ऑपरेशन कर दिया।
इस ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों में इस मामले को लेकर काफी चर्चा और रोष व्याप्त है। जानकारों का कहना है कि बिना डॉक्टर की उपस्थिति व बिना सुरक्षा उपकरणों के ऑपरेशन करने से मरीज की जान जा सकती है। बिना सावधानी के मरीज के पैर में विकलांगता भी आ सकती है लेकिन रसूखात के चलते व साथी कर्मचारियों में अपना रौब बनाने के लिए मेलनर्स को इससे कोई सरोकार नहीं है।

नियमों की उड़ाई धज्जियां

कोर्ट व चिकित्सा विभाग की गाइड लाइंस की भी मेलनर्स ने जमकर अवहेलना की। बताया जा रहा है कि मेलनर्स ने मरीज का ऑपरेशन करते समय पूरी प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। ऑपरेशन के वीडियो पोस्ट करने से पहले उसने मरीज से सहमति भी नहीं ली। ऐसे मामलों में वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पूर्व सहमति जरूरी है।ऑपरेशन के दौरान मेलनर्स ने पीपीई किट का भी उपयोग नहीं किया। इसके अलावा मेलनर्स ने मरीज को सुन्न करने का इंजेक्शन भी नहीं लगाया और बिना एनेस्थीया विशेषज्ञ के चीर फाड़ शुरू कर दी। इस दौरान मरीज दर्द से कराहता रहा लेकिन मेलनर्स खुद को डॉक्टर साबित करने में लगा रहा तथा वीडियो बनवाता रहा।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post