मीरा गल्र्स कॉलेज में भूगोल विभाग का राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न

 मीरा गल्र्स कॉलेज में भूगोल विभाग का राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न

देशभर के विशेषज्ञों ने भूगोल में सर्वे तकनीकी पर दी जानकारी
उदयपुर।
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। भूगोल में सर्वे तकनीकी विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय वेबीनार में मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर आरएन मिश्रा तथा नगर विकास प्रन्यास उदयपुर की उप नगर नियोजक श्रीमति रितु शर्मा थे।
विषय विशेषज्ञों ने वेबीनार के दौरान सर्वे तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने अनुभव साझा किए। वेबीनार के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉक्टर संध्या पठानिया ने वेबिनार में समन्वयक तथा डॉक्टर पूर्णिमा सिंह द्वारा आयोजन सचिव की भूमिका निभाई गई। इस वेबिनार में देश के विभिन्न राज्यों से 150 से अधिक भूगोल के विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post