डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
विधायक जाहिदा खान ने जुरहरा में किया किसान जनसंवाद कार्यक्रम
केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ किसानों को किया जागरूक
जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।
कस्बे में शनिवार को किसान जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कामां विधायक जाहिदा खान की उपस्थिति में किया गया जिसमें काफी संख्या में क्षेत्र के किसानों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया। जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक जाहिदा खान ने केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ किसानों को जागरूक करते हुए उन्हें अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली कूच करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
कस्बे में शनिवार को आयोजित हुए किसान जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक जाहिदा खान ने कहा कि केंद्र सरकार काले कानूनों को लाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है तथा उनके हकों को छीन रही है जिससे आज पूरे देश का किसान आहत और दुखी है। विधायक ने किसानों से आह्वान किया कि उन्हें अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए आवश्यकता पडऩे पर दिल्ली कूच करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।