डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
‘मुफ्त यूनिवर्सल टीकाकरणÓ की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
टोंक, यश बंसल।
केन्द्र सरकार से ‘मुफ्त यूनिवर्सल टीकाकरणÓ की मांग को लेकर टोंक जिला कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता के नेतृत्व में टोंक कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में निवाई-पीपलू विधायक प्रशान्त बैरवा, संगठन के जिला प्रभारी महेन्द्र खेड़ी, सभापति अली अहमद सहित सभी प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित रहे।