18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीन लगाने को लेकर दिया ज्ञापन

 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीन लगाने को लेकर दिया ज्ञापन

पुष्कर (अजमेर), मुरली पाराशर।
राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पुष्कर शहर मंडल ने उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।
जानकारी के अनुसार राजकीय चिकित्सालय पुष्कर में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण आमजन के वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है जिसके कारण संक्रमण फैलने की अधिक संभावना है। पुष्कर के युवा वर्ग वेक्सीन लगाने अजमेर जा रहे हैं जिसके चलते जहां संक्रमण फैलने की संभावना है तो वहीं उनका समय भी काफी बर्बाद हो रहा है अत: राजकीय चिकित्सालय में भी वेक्सीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें ताकि पुष्कर में ही वेक्सीन लगाई जा सके एवं राजकीय चिकित्सालय में ही कोविड की जांच की जा रही है जिसके कारण संक्रमण फैलने की अत्यधिक संभावना रहती है। इसके लिए अलग कमरे में लगाने की व्यवस्था करें।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण भाटी, पार्षद रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागोरा तथा हेमराज तेजी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post