रीट परीक्षा के लिए टीएसपी क्षेत्र में सामान्य एवं अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के ऑनलाइन ऑप्शन खोलने के संबंध में भेजा ज्ञापन

खेरवाड़ा (उदयपुर), पुष्कर मेघवाल।
उपखंड खेरवाड़ा के अंतर्गत पीएलवी एवं मेघवाल समाज मीडिया प्रभारी चंदू लाल मेघवाल रोबिया ने 25 जनवरी 2021 को राजस्थान के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, जनजाति मंत्री, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान तथा संभागीय आयुक्त उदयपुर को ज्ञापन भेजकर वर्तमान समय में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट सन 2021 में टीएसपी क्षेत्र में सामान्य एवं अनुसूचित जाति वर्ग एससी के अभ्यर्थियों के ऑनलाइन ऑप्शन खोलने के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जा रहे हैं परंतु उसमें टीएसपी क्षेत्र में सिर्फ एसटी वर्ग अनुसूचित जनजाति वर्ग को ही टीएसपी का लाभ मिल पा रहा है अन्य सभी वर्गों को टीएसपी का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो कि समानता के अधिकार के खिलाफ है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि, सभी वर्ग के लिए ऑनलाइन ऑप्शन खोला जाए जिससे टीएसपी क्षेत्र के समस्त अभ्यर्थी आवेदक आवेदन कर सके एवं आवेदकों को इसका लाभ मिल सके।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post