संविदा नर्सेज कर्मियों ने दिया ज्ञापन

 संविदा नर्सेज कर्मियों ने दिया ज्ञापन
कार्य मुक्ति का आदेश निरस्त नहीं किया तो करेंगे आंदोलन अजमेर, अजय सिंह। जेएलएन मेडीकल कॉलेज अजमेर के अधीन कार्यरत संविदा यूटीबी नर्सेज के सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर नर्सेज कर्मियों ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि, 4 जनवरी 2021 को प्रधानाचार्य अजमेर द्वारा चिकित्सालय में वर्षों से संविदा पर कार्यरत यूटीबी नर्सेज जो कोरोना जैसी भीषण महामारी में भी अपनी सेवाएं दे रहे थे, को अचानक प्रधानाचार्य जेएलएन मेडीकल कॉलेज अजमेर द्वारा सेवा मुक्त कर दिया गया है जिससे इन संविदा कर्मियों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि, एक ओर तो राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता से वादा कर रही है कि, समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ वर्षों से ईमानदारी से अल्प वेतन पर अपनी सेवा दे रहे संविदा नर्सेज को कार्यमुक्त कर उनके भविष्य पर कुठाराघात किया जा रहा है। इससे इन संविदा नर्सेज में मध्य आक्रोश व्याप्त है तथा इस आदेश को तुरन्त प्रभाव से निरस्त किए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई है कि, यदि कार्य मुक्ति के आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो संविदा कर्मियों को मजबूरन आंदोलन की राह पकडऩी होगी।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post