मुख्यमंत्री के नाम खैरवाड़ा उपखण्ङ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 मुख्यमंत्री के नाम खैरवाड़ा उपखण्ङ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खेरवाड़ा (उदयपुर), पुष्कर मेघवाल।
प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा 26 नवंबर 2020 (संविधान दिवस) को रात्रि में खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार कर राष्ट्रद्रोह कानूनी कार्रवाई करने बाबत 01 दिसंबर 2020 को मेघवाल समाज 52 गांव खड़क चोखला उपखण्ड खेरवाड़ा एवं ऋषभदेव जिला उदयपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा प्रमोद सीरवी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि, 26 नवंबर 2020 संविधान दिवस पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करने वाले एवं प्रतिमा के चारों तरफ लगी रेलिंग इत्यादि को तोडफ़ोड़ करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार कर राष्ट्रद्रोह कानून में कार्यवाही की जावे क्योंकि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करना संविधान द्रोह और राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया और अज्ञात असामाजिक तत्वों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि खंडित की गई मूर्ति पर कपड़ा लपेट कर अपनी नाकामयाबी को छुपाने का प्रयास किया गया है। इस घटना से उदयपुर संभाग के डॉक्टर अंबेडकर के अनुयायी ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के उनके अनुयाई उद्वेलित हैं।
मुख्यमंत्री महोदय से अपील है कि, सामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार किया जावे अन्यथा देशभर में अनुसूचित जाति /जनजाति/ पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक वर्ग एवं संविधान प्रेमी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुयाई द्वारा उग्र जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में मेघवाल समाज के उपाध्यक्ष- मोहनलाल मेघवाल खेलमंत्री- संजय मेघवाल अखिल राजस्थान मेघवाल समाज रजिस्टर्ड सोसाइटी के सचिव -बाबूलाल मेघवाल , सह सचिव -दशरथ मेघवाल जगदीश मेघवाल, पीएलवी एवं मेघवाल समाज मीडिया प्रभारी चन्दू लाल मेघवाल इत्यादि मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post