डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
डीएसटी द्वारा अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम ने दिलीप दान पुलिस निरीक्षक के सुपरविजन में 5 मई को पुलिस थाना साबला सर्कल में मुखबिर सूचना मिली कि बोडिगामा नदी में जेसीबी से बजरी खनन कर ट्रेक्टरों में भरकर ले जा रहे हैं।
उक्त सूचना पर बोडिगामा नदी में दबिश दी गई तो मोके पर अवैध रूप से बजरी खनन करते हुए 1 जेसीबी मशीन व 2 ट्रेक्टर भरे हुये पाये गए जिस पर जेसीबी मशीन व 2 बजरी से भरे हुए ट्रेक्टरों को डिटेन किया जाकर पुलिस थाना साबला को सुपुर्द किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी है। टीम सदस्य हेडकांस्टेबल नवीन कुमार, कानिस्टेबल महावीर, मुकेश, यशपाल व पंकज मौजूद रहे।