डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर अध्यक्ष बने महेंद्र ननोमा
डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
लम्बे समय से जिले में एलपीजी गैस कनेक्शनों व उपभोक्ताओं की समस्याओं की खबरों को ध्यान में रखते हुए आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को होटल साई पैलेस डूंगरपुर में जिले की इंडियन ऑयल व भारत पैट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पैट्रोलियम के समस्त एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर की बैठक समस्त डीलरों की उपस्थिति में आयोजित हुई जिसमें एलपीजी यूनियन की विभिन्न समस्याओं व समाधान हेतु एकजुटता के साथ हर महीने आवश्यक बैठक आहूत करना व समय -समय पर केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना पर विचार-विमर्श करना एवम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में हॉकर्स व उपभोक्ता के मध्य होने वाली समस्याओं पर मंथन करने जैसे निर्णयों को ध्यान में रखते हुए जिले में एलपीजी यूनियन बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और सभी की आमसहमति से यूनियन में निम्न पदाधिकारियों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष-महेंद्र ननोमा मयूर इंडेन फलोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-काका टेकरी वाला गलियागोट ओम साई गैस, उपाध्यक्ष-भारतेंद्र आमलिया लक्ष्मी गैस, महासचिव-सन्नी बामनिया सागवाड़ा गैस, कोषाध्यक्ष-अभिमन्यु सिंह आशापुरा गैस, मीडिया प्रभारी-सुभाष कलाल श्री जी गैस व हर्षद त्रिवेदी जय अम्बे इंडेन गैस दामडी, कार्यकारिणी सदस्य-अनिल मीणा साई बाबा, मनोज जेन महावीर भारत, धनेश्वर पारगी अंजली इंडेन, विपिन पाटीदार पूनम इंडेन, शंकरलाल मीणा रिछा आईओसी बनाएं गए। इस मौके पर नानालाल घोगरा, देवीलाल घोगरा, इंद्रदेव इंडेन पाल देवल मौजूद थे।