डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर महानरेगा मजदूरों को दिलाई शपथ
डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
डूंगरपुर जिले के पंचायत समिति दोवड़ा के ग्राम पंचायत पाडला मोरू में स्वच्छ परियोजना अधिकारी बाबूलाल डामोर के निर्देशानुसार ब्लॉक समन्वयक सुभाष बरांडा एवं मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी भंवरलाल परमार के नेतृत्व में (कोविड-19) कोरोना वायरस संक्रमण महामारी जन जागरूकता अभियान को लेकर आतरी कलस्टर में महा नरेगा साइड पर जन जागरण को समझाते हुए सुभाष बरांडा ने कहा कि, कोरोना महामारी के बचाव के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होकर खुद का बचाव और दूसरों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक करने से इस भयंकर महामारी से बचा जा सकता है और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना करने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। छोटी सी लापरवाही संक्रमण बढ़ा सकती है इस महामारी से बिना घबराए सभी सावधानियां रखते हुए एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें, हमेशा मास्क का उपयोग करें, बार बार साबुन से हाथ धोएं, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकें, खुद को इसकी पालना करते हुए दूसरों को भी इसकी जानकारी दें तभी जाकर इस महामारी से बच सकते हैं और कोरोनावायरस को हरा सकते हैं। कोरोना महामारी जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायत पाडला मोरू सरपंच हकरी देवी, पूर्व सरपंच जीवराम, शिक्षक सोहन परमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।