डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वचलित हस्त शुद्धि यंत्र बनाया
डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
वागड़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के होनहार मेकाटोनिक इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र पार्थ पवन जैन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वचलित हस्त शुद्धि यंत्र बनाया है।
लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा भाग्यलक्ष्मी परिवार के लक्ष्मीलाल जैन ईकाई अध्यक्ष पवन जैन धनपाल जैन तथा हंसमुख पण्ड्या ने मशीन की लांचिंग की। इस दौरान इंजिनियर पार्थ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित होकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए छोटी एक लीटर सेनेटाइजर स्व चलित हस्त शुद्धि यंत्र तैयार किया गया है। सेंसर युक्त मशीन आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले में कारगर साबित होगी। इस मशीन में भारतीय तकनीक एवं पार्ट्स का उपयोग किया गया है। अभी मशीन रियायती दरों पर उपलब्ध की जाएगी। इसकी मार्केटिंग देशभर में होगी।
वर्तमान में इसी तरह की मशीन महंगी दरों पर बिक्री के लिए बाजारों में उपलब्ध है लेकिन पार्थ जैन द्वारा तैयार मशीन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है फिलहाल 6 युवाओं की टीम प्रतिदिन 50 से 60 यूनिट बनाने का कार्य कर रही है। लघु उद्योग भारती ईकाई डूंगरपुर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में मशीन तैयार की गई है। मशीन की डिजाइन पार्थ जैन द्वारा तैयार की गई है। इस मशीन को कहीं पर भी लगाया जा सकता है। ज्यादा बड़ी नहीं होने की वजह से टेबल टाप तथा दीवार पर भी लगाई जा सकती है। स्किल डेवलपमेंट रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी यह तकनीक कारगर साबित होगी।
मशीन निर्माण में प्रशिक्षित विपुल जैन, गर्वित पटेल, करण चौहान, विजय चौहान, राजेंद्र पटेल तथा हितेश पटेल सहयोग दे रहे हैं। इस दौरान अरुण जैन, अश्विन जैन, निलेश जैन, पुनित जैन, रौनक श्रीमाल, दिव्यांक भट्ट आदि उपस्थित रहे।