डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
लियो क्लब ऑफ बीइंग मानव का गठन, पदभार सौंपे
उदयपुर। बीइंग मानव एनजीओ की ओर से विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय क्लबों के साथ जुडऩे की श्रृंखला में अब एक और नया नाम भी शामिल हो गया है। इसके तहत लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ के साथ जुड़कर लियो क्लब ऑफ बीइंग मानव का गठन किया गया है।
इसके बाद अब उदयपुर में लियो क्लब ऑफ बीइंग मानव भी सेवा कार्यों को करते हुए यहां के जरूरतमंद लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने का काम करेगा। लायंस क्लब प्रांत पाल एमजेएफ संजय भंडारी की प्रेरणा से लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ ने यह पहल की है जिसके तहत क्लब में नए सदस्यों को जोड़ते हुए पदभार भी सौंपे गए हैं।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रीती जैन ने बताया कि हिमाद्री सिंह को चार्टर अध्यक्ष और काशवी सारस्वत को सचिव बनाया गया है। वहीं, प्रांत 3233 ई -2 की ओर से लियो क्लब ऑफ बीइंग मानव को शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। प्रान्त ने कहा है कि लायन क्लब ऑफ उदयपुर मेवाड़ की तरह लियो क्लब ऑफ बीइंग मानव भी पूरी लगन और निष्ठा के साथ सेवा कार्यों को करेगा।