डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कोविड 19 गाइड लाइंस की पालना कर स्वास्थ्य रुपी अनमोल धन की रक्षा करे: माली
सादड़ी। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस की पालना करें, वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें। कोविड 19 गाइडलाईंस की पालना कर स्वास्थ्य रुपी धन की रक्षा करें तभी विश्व स्वास्थ्य दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि स्वस्थ रहना ही खुशहाल रहना है। स्वस्थ रहने के लिए हमें इको फ्रेंडली जीवनचर्या अपनानी होगी, तनाव से दूर रहना होगा। इस अवसर पर प्रकाश परमार, हेड गर्ल आकांक्षा ने भी स्वास्थ्य के महत्व व कोविड 19जागरुकता के बारे में जानकारी दी।
इससे पूर्व हेड टीचर कविता कंवर व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल, सुशीला सोनी के सानिध्य में निबंध, भाषण, चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें व्याख्याता कन्हैयालाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, मधु कुमारी गोस्वामी, महावीर प्रसाद दवे, मनीषा ओझा, वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, नरेंद्र बोहरा, ललित बोस एवं पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 7 अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।