सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर काटे चालान

 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर काटे चालान

जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज। कस्बे में मंगलवार को प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व मास्क नहीं पहनने पर दुकानदारों व आम लोगों के चालान काटकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए साथ ही दुकानदारों से ग्राहकों के लिए आवश्यक रूप से मास्क पहने हुए होने पर ही सामान देने के लिए कहा गया।
प्रशासन द्वारा मंगलवार की सुबह कस्बे में पहुंचकर कस्बे के बस स्टैंड व मैन बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों व ग्राहकों के चालान काटे गए। नायब तहसीलदार जुरहरा इंद्राज गुर्जर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं लेकिन दुकानदारों व आमजन के द्वारा इनका पालन नहीं करने के चलते उनका चालान काटकर उन्हें सख्ती से सरकार की एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नायब तहसीलदार जुरहरा इंद्राज गुर्जर, नायब तहसीलदार कामां बृजेश कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post