रंगोली प्रतियोगिता के साथ कल्याण सेना के पंचम स्थापना दिवस का आगाज

 रंगोली प्रतियोगिता के साथ कल्याण सेना के पंचम स्थापना दिवस का आगाज

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पंवार।
श्री कृष्णा कल्याण सेना पंचम स्थापना दिवस का आगाज 2 फरवरी को श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा धाम राजपुर में संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के सानिध्य में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के साथ हुआ।
संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि विश्व स्वरूपं श्री कल्लाजी महाराज के आशीर्वाद से श्री कृष्णा कल्याण सेना के सेवा प्रकल्पों के प्रथम दिन श्री कल्लाजी धाम राजपुर में बालिकाओं द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर कार्यक्रम का आगाज किया।
नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने स्वच्छता, हरियाली एवं कल्लाजी के गौरवशाली इतिहास पर आकर्षक रंगोली, पेंटिंग एवं मेहंदी बना कर सभी का मन मोह लिया। संस्थापक जिग्नेश वैष्णव द्वारा सभी प्रतिभागियों को परितोषित किया गया।
इस उपलक्ष्य पर जिज्ञासा वैष्णव, प्रीति प्रजापत, प्रतीक्षा पंवार, खुशी भाटिया, तबसुम बानू, रीना, जिनल तथा रौशनी सहित कल्याण सेना के जनक कंसारा लक्ष्यराज सिंह झाला आदि बालक बालिकाओं ने अपनी अपनी परिभाषा को रंगो के माध्यम से दर्शाया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post