डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
जे. पी. की स्मृति में एक ट्रेक्टर घास गायों को दान
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पंवार। डूंगरपुर के पुलिस मित्र जयप्रकाश भोई (जे.पी.) की गत 7 जून को सड़क दुर्घटना में देवलोकगमन पर कोतवाली थाना सूचना प्रभारी जगदीश विश्नोई व आशीष डामोर के नेतृत्व में डूंगरपुर पुलिस मित्रों द्वारा जेपी भोई की स्मृति में गौ-शाला में गायों के लिए एक टे्रक्टर गौ-ग्रास दान की गई।
यह जानकारी देते हुए पुलिस मित्र जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि, कोरोना कोविड़ 19 में सेवाएं दे रहे डूंगरपुर थाना कोतवाली के पुलिस मित्र जे.पी. भोई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु से सभी लोग स्तब्ध रह गये। जिस व्यक्ति ने कोरोना कोविड 19 में रात दिन अपनी सेवाएं दी और जो सभी की दु:ख तकलीफ में हमेशा साथ रहता था उस का अचानक इस तरह सड़क दुर्घटना में चले जाने से सभी को भारी दु:ख पहुंचा है। उसकी स्मृति में डूंगरपुर पुलिस मित्रों द्वारा गौशाला में गायों हेतु एक टे्रक्टर घास डलवा कर उस दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डूंगरपुर थाना कोतवाली के समस्त पुलिस मित्र उपस्थित रहे।