इनरव्हील क्लब ऑफ बीइंग मानव कार्यकारिणी ने ली शपथ

 इनरव्हील क्लब ऑफ बीइंग मानव कार्यकारिणी ने ली शपथ

उदयपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ बीइंग मानव कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को अशोका बेकरी पर हुआ।
कार्यक्रम के तहत दिव्या बजाज को अध्यक्ष, सौम्या लूथरा सचिव, अहिंसा जैन को आईएसओ और साजिया रंगवाला को कोषाध्यक्ष, महेक यादव को प्रवक्ता पद की शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष दिव्या बजाज ने बताया कि कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर की अध्यक्षा अंजू माहेश्वरी और सचिव रेखा कुमार बतौर अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर बीइंग मानव क्लबों के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post