डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कोरोना से बचना है तो मास्क व सिनेट्राईजर का प्रयोग करना है
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
कोरोना कोविड 19 को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में कोतवाली थाना क्षेत्र में थानाधिकारी दिलीपदान चारण के नेतृत्व में पुलिस मित्रों ने मास्क वितरण किये साथ ही आम जन के सेनेटाइजर से हाथ धुलवाए।
पुलिस मित्र के रूप में सेवाएं दे रहे श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि कोरोना कोविड 19 का प्रकोप पुन: बढ़ रहा है जिसमें लोगों की लापरवाही नजर आ रही है। कई क्षेत्रों में आज भी लोग बिना मास्क एवं सामूहिक कार्यक्रमों में सोश्यल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे हंै जिससे इसका प्रभाव और अधिक बढ़ता जा रहा है।
वर्तमान में कोरोना का प्रभाव खत्म होने की जगह और ज्यादा बढ़ रहा है। लोगों में अगर जागरूकता नहीं आई तो यह महामारी पुन: लोक डाउन जैसी स्थिति पैदा कर सकती है। कोरोना महामारी के पुन: बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में तहसील चौराहे पर मास्क वितरण किये व आम जन के सेनेटाइजर से हाथ धुलवाए।
इस मौके पर पुलिस मित्र में सेवाएं दे रहे श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव, नरेश बाँसड, जनक कंसारा, लक्ष्यराज सिंह झाला, प्रवेश कलाल, मयूर कलाल, प्रथम प्रजापत, रोनक टेलर, हार्दिक कलाल, जतिन कंसारा आदि पुलिस मित्र मौजूद रहे।