कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे सैकड़ों शिक्षक

 कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे सैकड़ों शिक्षक

यस वी कैन संस्था ने शाहपुरा शिक्षा विभाग कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
शाहपुरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को यस वी कैन सामाजिक संगठन ने शिक्षा विभाग के कोरोना योद्धाओं का माला, साफा पहना डायरी, पैन देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर यस वी कैन सामाजिक संगठन प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र बडबडवाल ने कहा कि, कोरोना महामारी के खिलाफ चिकित्सा विभाग, पुलिस, सफाईकर्मी एवं जिला प्रशासन तो जी जान से जुटा हुआ है वहीं इस जंग में शाहपुरा क्षैत्र के सैकड़ों शिक्षक भी कोरोना योद्धा बनकर अहम भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षकों ने हर गांव में कोरोना को हराने के लिए मोर्चा खोल रखा है। वे स्वास्थ्यकर्मियों समेत अन्य कार्मिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वास्थ्य सर्वे, बाहरी लोगों की सूचनाए संकलित करना और होम क्वॉरंटीन किए गए लोगों पर निगरानी करने समेत कई कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। यहां तक कि, जिला कलक्ट्रेट में संचालित होने वाले वार रूम में भी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस मौके पर बाबूलाल यादव एसईबीईओ प्रथम, प्रोजेक्ट ऑफिसर कमल किशोर शर्मा, सीताराम सैनी, दीपचंद डबलएओ, अशोक कुमार लेखाकार, प्रशासनिक सहायक अधिकारी हंसराज बुनकर, वरिष्ठ सहायक रामावतार शर्मा, अशोक कुमार खातुम्बरिया, कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र गहलोत, चंद्रशेखर जाट, कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश देवंदा, सहायक कर्मचारी ग्यारसी लाल बुनकर, संतराम सोनी तथा गीता बुनकर आदि का अभिनंदन किया गया।
धर्मपाल यादव व कृष्ण गुर्जर ने कहा कि गांवों स्कूलों में बनाए गए क्वॉरंटीन सेंटर शिक्षक ही संभाल रहे हैं। वहीं ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। कई शिक्षक घर-घर किए जा रहे स्वास्थ्य सर्वे में योगदान दे रहे हैं तो कइयों को राशन सामग्री बांटने में भी लगा रखा है। वे संस्थागत क्वॉरंटीन सेंटर और राहत शिविरों में रखे गए लोगों की निगरानी कर प्रशासन का भी पूरा कर सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर धर्मेंद्र रूंडला, सुभाष स्वामी, विष्णु वर्मा, राजेंद्र मिश्रा तथा विशाल शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post