डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पदोन्नत होने पर तहसीलदार अनूप सिंह का किया अभिनंदन
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
राजस्थान सरकार द्वारा अनूप सिंह को तहसीलदार से उपखंड अधिकारी पद पर पदोन्नत किए जाने पर राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति एवं मूल ओबीसी एकता महासंघ सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा अनूप सिंह का अभिनंदन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया ने बताया कि तहसीलदार से उपखंड अधिकारी पदोन्नत हुए तहसीलदारों की सूची में कोटपुतली तहसीलदार अनूप सिंह का भी नाम शामिल होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व प्रबुद्धजनों को साथ लेकर अनूप सिंह को माला व साफा पहनाकर तथा मुंह मीठा कर स्वागत किया गया।
हाडिया ने इस उपलब्धि पर सिंह को भारत के संविधान की प्रस्तावना व अशोक स्तम्भ भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयां प्रेषित की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया, आरटीआई एक्सपर्ट बलवन्त मीणा, लैब असिस्टेंट दिनेश हाडिया, हिमांशु सैन, उमेश आर्य, डालचंद मेघवाल, दिनेश सिंघल, सागर वर्मा, चिरंजीलाल आर्य, अशोक सामरीया, मनोज चौधरी आदि मौजूद रहे।