डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
वैष्णव बैरागी महासभा का होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
केकड़ी (अजमेर)। वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी का होली स्नेह मिलन समारोह सोमवार रात्रि में सरसडी गेट स्थित श्रीराम भवन में सम्पन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैरुदास वैष्णव व जगदीशदास वैष्णव द्वारा भगवान विष्णु की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। समारोह में कैलाश चन्द वैष्णव व विष्णु प्रसाद वैष्णव ने विभिन्न भजनों पर प्रस्तुतियां दी। इस दौरान वैष्णव युवा महासभा की नवीन कार्यकारिणी का भी अभिनन्दन किया गया। संचालन सचिव गोपाल लाल वैष्णव ने किया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता को लेकर सुझाव दिए।
इस अवसर पर महासभा के संरक्षक ओमप्रकाश वैष्णव व बजरंगदास वैष्णव, अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव, सलाहकार सदस्य नटवरदास वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, शंकरलाल साधु के साथ ही कृष्णगोपाल, गोपीकिशन, संजय, श्रीराम वैष्णव, रामलक्ष्मण बैरागी, नारायण, भागचन्द परमेश्वर टीलावत, गणेश, रामजस, रमेशचन्द, अनिल कुमार, दिनेश, राजेश, महेश, मनोज, तेजमल, विजय, गोविन्द सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।