डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
तीर्थ नगरी में हुआ ऐतिहासिक एवं भव्य फाग महोत्सव
पुष्कर (अजमेर), मुरली पाराशर।
तीर्थ नगरी पुष्कर में लोक डाउन के बाद पहली बार ऐतिहासिक एवं भव्य फाग महोत्सव का आयोजन श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री जी गार्डन में करवाया गया जिसमें अपार जनसमूह उमड़ पड़ा और देर रात तक भक्त श्याम बाबा के भजनों में जमकर झूमे।
जयपुर से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि श्रीवास्तव ने मंच पर चढ़ते ही समा बांध दिया और एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर वहां मौजूद जनसैलाब को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्याम मित्र मंडल की तरफ से मंच को भव्य रूप से सजाया गया तो वहीं श्याम बाबा की और छप्पन भोग की भव्य झांकी सजाई गई।
श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने फाग महोत्सव में बहुत ही शानदार व्यवस्था की जिसकी जितनी सराहना करें कम है। लोक डाउन के बाद पहली बार इस भव्य फाग महोत्सव में अपार जनसमूह देखने को मिला जिसमें भक्त जमकर देर रात्रि तक इस फाग महोत्सव में झूमते नजर आए।
शाम को 8.00 बजे से शुरू हुई फाग महोत्सव में कार्यक्रम की शुरुआत में अजमेर के भजन गायक अमित ने कि एक घंटे तक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी तो वहींं 9.30 बजे जयपुर की सुप्रसिद्ध कलाकार सुरभि श्रीवास्तव ने स्टेज पर आकर फाग और होली के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
सुरभि श्रीवास्तव का श्याम मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने जमकर इत्र और फूलों से होली खेली। पूरे पांडाल में भक्तों के ऊपर फूलों की वर्षा होती रही। इस अवसर पर श्याम मित्र मंडल के अमित पाराशर उर्फ चन्द्र मोलेश्वर, भानु पाराशर, विकास मुखिया, महेंद्र सिंह खंगारोत, मुरलीधर, विनोद पाराशर, मुरारी वैष्णव, शिवा भाटी, गणेश कुमावत, मोहित बाबा, जसवंत, विनोद देवड़ा, अमरचंद, गुनु पाठक, लखन पाराशर, उमेश भाऊ, विक्की वैष्णव, अनुज पाराशर तथा चंद्रकांत व सभी सदस्यों ने फाग महोत्सव में सहयोग देने तथा सफल बनाने पर सभी का आभार प्रकट किया।