स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

 स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
उपखंड क्षेत्र में कोविड-19 के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि भगवान सिंह मीणा बीसीएमओ, भगवान सहाय मीणा एसएचओ उदयपुरवाटी, मुकेश शर्मा सीडीपीओ थे। इस सम्मान समारोह के दौरान डॉक्टर्स, नर्सेज, सफाई कर्मियों, ऑपरेटर, पुलिसकर्मियों, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सूचना सहायक सहित 100 से अधिक कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में मेडिकल विभाग में डॉ. मोहनलाल सोकरिया, डॉ. सुमन, डॉ. विकास कटेवा, डॉ. नेहा चौधरी, डॉ. सोनम, डॉक्टर विरेन्द्र, मुरारी लाल, आशा सैनी, सुरेश सैनी, सतवीर, अरविंद, आनंद शेखावत, सुभाष चंद्र, जगदीश प्रसाद, राजबाला चेजारा, कविता, सुमन देवी, सुशीला, उर्मिला, बाबूलाल, बनारसी सैनी तथा पलिस विभाग के राजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, रोहिताश, ओम प्रकाश, नानचा राम, अजीत सिंह, नानूराम, हरि सिंह, राजेश कुमार, बंशीधर, आशा कुमारी एवं पंचायत समिति तथा नगरपालिका के सफाई कर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों तथा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भगवान सिंह मीणा ने कहा कि पूर्व में निस्वार्थ भाव से जिस प्रकार से सेवाएं दी है उसी प्रकार आगे भी देते रहें। उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए मुंह पर मास्क लगाएं, बार बार साबुन से हाथ धोने हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए गांव, शहर एवं देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहें। कार्यक्रम का संचालन बजरंग स्वामी अध्यापक ने किया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post