व्यापारिक गतिविधियों को लेकर मांग पत्र सौंपा

 व्यापारिक गतिविधियों को लेकर मांग पत्र सौंपा

टोंक, यश बंसल।
टोंक कलेक्टर चिन्मय गोपाल से व्यापारियों ने व्यापारिक गतिविधियों के बारे में चर्चा विमर्श कर मांग पत्र सौंपा।
विचार विमर्श में कलेक्टर से निवेदन किया गया कि, कोविड लोकडाउन में जिन व्यपारियों के प्रतिष्ठान बंद थे उन दुकानों को 1 जून 2021 से खोलने की अनुमति दी जाए जिससे कपड़ा, सर्राफा, जनरल स्टोर, कृषि उपकरण जैसी अन्य दुकानों को अनलॉक प्रक्रिया में खोलने में पूरी तरह से शामिल सहयोग किया जावे और वेक्सीन लगाने के क्रम में महासंघ द्वारा कलेक्टर को निवेदन किया 18 से बड़े की वेक्सीन अभी व्यापारियों को बारी बारी से निरंतर आवश्यक स्थानों पर लगाई जावे।
महासंघ अध्यक्ष मनीष बंसल, महामंत्री आनंद बम्ब, राजू बंसल, गोपाल सोनी, अतुल गर्ग, सुनील बंसल, राजेश मंगल, ऋतुराज अग्रवाल, लोकेश फुलेता जैन, कमल रघुवानी, प्रदीप, मनोज, प्रवीण, निकेश जैन, टोनु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post