अवैध बजरी के खिलाफ जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई

 अवैध बजरी के खिलाफ जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई

डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम द्वारा 2 जून को अवैध रूप से बजरी खनन करने की सूचना पर डीएसटी टीम प्रभारी अजय सिंह राव उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस थाना वरदा सर्कल में मोरन नदी में दबिश दी गई तो अवैध रूप से बजरी खनन करते हुए 8 ट्रैक्टर बजरी से भरे हुए पाए गए जिस पर पुलिस थाना बरदा को सूचना दी जाकर बजरी से भरे हुए आठों ट्रैक्टर को सुपुर्द किया गया एवं खनन विभाग को जानकारी दी गई।
उक्त डिटेन शुदा ट्रैक्टरों को पुलिस थाना बरदा परिसर में खड़ा करवाया गया। खनन विभाग द्वारा प्रत्येक ट्रैक्टर से रू. 126000 राजस्व वसूला जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समय-समय पर अवैध बजरी के खिलाफ अभियान चलाकर जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके बावजूद भी कुछ बजरी माफिया नदियों और बांधों से अवैध रूप से बजरी खनन कर दोहन कर रहे हैं जिससे प्रकृति को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस तरह के अवैध कारोबारियों तथा बजरी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाकर भविष्य में भी नकेल कसी जावेगी। अजय सिंह राव उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह नवीन, यशपाल, मुकेश, पंकज व टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post