अखिल विश्व गायत्री परिवार के आह्वान पर किया गायत्री यज्ञ

 अखिल विश्व गायत्री परिवार के आह्वान पर किया गायत्री यज्ञ

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
उपखंड क्षेत्र के बड़ागांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार के आह्वान पर गायत्री यज्ञ कर आहुतियां दी। कस्बे के पब्लिक पार्क में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुये हवन में गायत्री व महामृत्युंजय मन्त्रों का उच्चारण किया गया तथा विश्व कल्याण की कामना की। गायत्री यज्ञ में पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी, त्रस्स् अध्यक्ष नारायण प्रसाद सैनी, पूर्व बैंक अधिकारी मोहनलाल सैनी, जगदीश जांगिड़, शुभम चौहान, सुरेन्द्र सैनी, पित राम सैनी, नागर मल सैनी, रामजीलाल कटारिया, गोविंद सिंह, इंद्राज सैनी, पवन मावर, प्रकाश दैया आदि ने आहुतियाँ दी। पूर्व तहसीलदार सैनी ने विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर धूम्रपान नहीं करने का संकल्प दिलवाया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post