डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
गरासिया गमेती समाज सुधार की सामूहिक बैठक संपन्न
उदयपुर, नारायणलाल मीणा।
गरासिया गमेती समाज सुधार की सामूहिक बैठक 7 मार्च को समाज के अध्यक्ष तोताराम गरासिया लाडुराम परिहार सरपंच लोहारचा के सानिध्य में सामुदायिक भवन पंच देवल देवला में रखी गई जिसमें होली व समाज में अनावश्यक प्रथा मौत, शादी, विवाह, चोरी डकैती तथा होली पर रास्ता रोकना रंग पंचमी पर विभिन्न तरह के रास्ता रोक करके पैसा लेना, काजलया प्रथा, बाल विवाह, ढूंढ प्रथा पर अनावश्यक खर्चा और संस्कृति रीति रिवाज में गलत प्रचलित कुरीतियों को खत्म करने और समाज में एक नया परिवर्तन लाने, परंपरागत पूजा पाठ की अच्छी परंपराओं को बरकरार रखना, कानूनी तरीके से आगे बढ़े सामाजिक नियम कानून कायदे कड़े से कड़े बनाकर सभी समाज बंधु, सरपंच गण, शिक्षक गण, व्यापारी गण एवं युवा साथी, माता बहन और अन्य व्यवसायियों से जुड़े हुए जनमानस से आगे आने के लिए आह्वान किया गया।
इस अवसर पर गरासिया समाज के ब्लॉक अध्यक्ष तोताराम गरासिया एवं गमेती समाज के अध्यक्ष लाडुराम परिहार, गरासिया समाज उपाध्यक्ष सोहन लाल, सह मीडिया प्रभारी सुन्नीलाल, अर्जुन लाल, राणारामज, पोपाराम, कोषाध्यक्ष खुमाराम, निकाराम, सरपंच घाटा चंपाराम, सरपंच बेकरिया राजाराम, सरपंच गोगरूद हेराराम, सरपंच उपवास पंचायत समिति सदस्य भानाराम, डांग सरपंच भूराराम, जोगाराम, क्यारी पूर्व सरपंच रणसाराम, लोहारसा नाथूलाल, समाज सेवी बड़ा मगरा सोहनलाल, सालरिया ग्रुप एडमिन रावताराम, अध्यापक रूपाराम, दलाराम आदि ने समाज में फैली कुरीतियों के प्रति अपने अपने विचार प्रकट किए। आगामी बैठक 14-3-2021 को पंच देवल महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित होगी अत: सभी समाज के सदस्य जनप्रतिनिधि शिक्षक गण और वीर पंच पटेल सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें।