साईकल से कलेक्ट्री पहुंचे पूर्व सांसद भगोरा

 साईकल से कलेक्ट्री पहुंचे पूर्व सांसद भगोरा

डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल कीमतों में बेहताशा वृद्धि को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना स्थल कलेक्ट्री कार्यालय के बाहर साईकल से पहुंचे पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा देश में आए दिन जिस तरह से पेट्रोल-डीजल की बेहताशा कीमतों में वृद्धि व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की मंहगाई बढ़ाई जा रही है उससे लगता है कि आने वाले समय में लोग बड़ी- बड़ी महंगी गाडिय़ों को छोड़कर पुराने जमाने में हर आमजन द्वारा अपनाई जा रही साईकलों का उपयोग शुरू करेंगे। इसी मंशा और आमजन को राहत दिलाने का संदेश देने के लिए पूर्व सांसद साईकल से धरना स्थल पहुंचे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post