10वीं पास के लिए भी रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका, नहीं देना होगा एग्जाम

 10वीं पास के लिए भी रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका, नहीं देना होगा एग्जाम

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने देश में जारी लॉकडाउन के बीच 550 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। खास बात ये है कि इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इन पदों पर चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच एक तरफ भारतीय रेलवे ने जहां प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उनके घर पहुंचाने का काम शुरू किया है, तो वहीं नौकरी के लिए भर्तियां भी निकाली हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने देश में जारी लॉकडाउन के बीच 550 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। खास बात ये है कि इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इन पदों पर चयन के लिए कोई परीक्षा या एग्जाम नहीं देना होगा।
पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेलवे ने कुल 561 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट: 255 पद
फार्मासिस्ट: 51 पद
ड्रेसर / ओटीए / हॉस्पिटल अटेंडेंट: 255 पद
पदों की कुल संख्या: 561
आवेदन की अंतिम तिथि: इन पदों पर 22 मई 2020 तक आवेदन किया जा सकता है।
योग्यता और चयन प्रक्रिया
रेलवे की ओर से निकली नौकरी की इन भर्तियों के लिए विभिन्न पदों पर शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को बिना किसी परीक्षा के नौकरी मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post