बारापाल में प्रथम बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

 बारापाल में प्रथम बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

उदयपुर, नारायण लाल मीणा।
गिर्वा तहसील के ग्राम पंचायत बारापाल में प्रथम बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आसपास की पंचायतों की 22 टीमों ने भाग लिया।
आयोजनकर्ता राजेश मीणा ने बताया कि यह टूर्नामेंट 24 से 28 जनवरी तक आयोजित हुआ। इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि बारापाल सरपंच शंकर लाल कटारा एवं पंचायत सदस्य मोहनलाल कटारा गांव के गमेती देवीलाल कटारा, जितेंद्र खराड़ी, प्रकाश कटारा, संजय मीणा, मनीष, राकेश, रामलाल तथा सुरेश रेवंतीलाल थे।
फाइनल मेच डाकन कोटड़ा तथा पाटिया बी के बीच खेला गया। डाकन कोटडा ने 7 विकेट से मेच जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को नकद 11000/- ट्रॉफी एवं उपविजेता को 5100/- रुपए एवं ट्रॉफी इनाम दिया गया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post